मुम्बई। पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में फांसी की सजा सुनाए गए भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को लेकर कई तरह के कयास सामने आ रहे हैं। जिस तरह से पाकिस्तान सेना व सरकार जाधव से भारतीय राजयनिकों को मिलने नहीं दे रही है, उससे यह कयास लग रहा है कि शायद जाधव के साथ कोई बुरा बर्ताव नहीं कर दिया हो। यह भी संदेह जताया जा रहा है कि जाधव जिंदा ही नहीं हो और पाकिस्तान सरकार सिर्फ मनगढ़त कहानी सुना रही हो। जाने माने सरकारी वकील उज्जवल निकम ने भी ऐसा ही कुछ संदेह जाहिर करते हुए कहा है कि जाधव निर्दोष है। वह उनकी रिहाई के लिए पाकिस्तान में जाकर केस लडऩे को तैयार हैं। निकम ने यह भी संदेह जताया है कि पाकिस्तानी सेना जाधव के साथ बुरा बर्ताव या कू्ररता कर सकती है। हो सकता है जाधव जीवित ना हो और वह उस हालत में नहीं हो कि उसे मिलवाया जा सके। इस वजह से पाक सरकार जाधव से भारतीय राजनयिक को मिलने नहीं दे रही है।

LEAVE A REPLY