– जयपुर हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर के घर एसीबी का छापा, 40 लाख रुपए कैश मिले
जयपुर. एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने जयपुर हेरिटेज नगर निगम मेयर मुनेश गुर्जर के घर छापा मारा। टीम ने मेयर के पति सुशील गुर्जर और दो दलालों को हिरासत में लिया है। सुशील पर पट्टे बनाने की एवज में 2 लाख रुपए की घूस मांगने का आरोप है। मेयर के घर सर्च जारी है। सर्च में मेयर के घर पर 40 लाख रुपए नकद मिले हैं। जिन्हें गिनने के लिए नोट गिनने की मशीन मंगाई है। इसके साथ ही दलाल नारायण के घर भी 8 लाख नकद बरामद हुए हैं। मामले में मेयर की भूमिका को लेकर भी एसीबी जांच कर रही है। एसीबी दलाल नारायण और अनिल से अभी मेयर के आवास पर पूछताछ कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि तीनों को एसीबी मुख्यालय ले जाकर आगे का अनुसंधान किया जाएगा। मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ राजस्थान की कांग्रेस सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। एसीबी की ओर से बिना किसी सबूत के कार्रवाई नहीं की जाती। हमारी सरकार किसी भी भ्रष्ट व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं करेगी और ईमानदार पर कार्रवाई नहीं होने देगी। मेयर पति के हिरासत पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कांग्रेस के रग-रग में, ऊपर से लेकर नीचे तक हर विभाग में, चारों ओर सिर्फ भ्रष्टाचार ही है। इस भ्रष्ट तंत्र के तार कहीं न कहीं ऊपर के लोगों तक जुड़ते हैं। सही जांच हो तो सत्यता सामने आ सकती है।