नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार पर दो दिन बाद चुप्पी तोड़ते हुए जनता से माफी मांगी है। साथ ही कहा है कि इससे सबक लेने का है। टिवट्र पर एक पत्र डालकर केजरीवाल ने आप कार्यकर्ताओं व वालंटियर्स से कहा है कि चुनाव में हार स्वीकार है। चुनाव में हमने गलतियां की है। हारे क्यों इस पर आत्मचिंतन करेंगे और उसमें सुधार करेंगे। हार को लेकर कोई बहाना नहीं है। एक्शन लेंगे और जनता से किए गए वादों को पूरा करने के काम लगना होगा। पत्र में यह भी कहा कि कई बार हम डगमगाए हैं। लेकिन अब हमें खुद को पहचान कर उठ खड़ा होना होगा और फिर से वापसी करनी होगी। एमसीडी चुनाव की हार का असर आप सरकार पर नहीं पड़ेगा। बदलाव के लिए सरकार कार्य करती रहेंगी। एमसीडी चुनाव में हार को लेकर पार्टी नेता विश्वास कुमार, मयंक गांधी, सांसद भगवंत मान आदि ने सवाल उठाते हुए इस पर गहन मंथन और सुधार करने की जरुरत बताया।

LEAVE A REPLY