Meenakshi Godwin, Indian Glory Award

जयपुर। मानसिक रूप से दुर्बल बच्चों में शिक्षा की ज्योत जलाने तथा ऐसे बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने की दिशा में समर्पित स्पेशल सोशल एज्युकेटर मीनाक्षी गॉडविन को विगत दिनों जयपुर में ‘इंडियन ग्लोरी अवार्ड 2019’ से सम्मानित किया गया। मीनाक्षी गॉडविन की पहचान जयपुर में एक ऐसी सोशल एक्टिविस्ट के रूप में उभर रही है, जिन्होंने मानसिक रूप से कमजोर और उदासीन बच्चों की जिंदगी में खुशियां भरने का बीड़ा उठा रखा है।

वे बच्चों के साथ हिल-मिलकर उन्हें प्रेरित करती हैं ताकि ये बच्चे भी आम बच्चों की तरह ही अपना बचपन खुशी और जोश के साथ अनुभव कर सकते हैं। मीनाक्षी गॉडविन का अपना एक गैर सरकारी संगठन ‘वी बिलीव आर्गनाइजेशन’ भी है, जिसकी वे संस्थापक अध्यक्ष हैं। यह संगठन बाल एवं महिला कल्याण की दिशा में कार्यरत है। वे आँगनबाड़ी केन्द्रों से भी जुड़ कर ग्रामीण एवं कच्ची बस्तियों में बच्चों को शिक्षित करती हैं । मीनाक्षी महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी समर्पित भाव से काम कर रही हैं। उन्हें विश्व मानवता दिवस पर ‘ह्यूमेनेटेरियन एक्सीलेंस अवार्ड 2019’ से भी पिछले दिनों सम्मानित किया गया था।

LEAVE A REPLY