मेरठ। उत्तर प्रदेश के एलएलआरएम मेरठ मेडिकल कॉलेज कैंपस में कल आयोजित रजत जयंती समारोह में डॉक्टरों द्वारा अर्धनग्न रूसी डांसरों के साथ अश्लील नृत्य करने और एम्बुलेंस में शराब की पेटियां ढोए जाने की कथित घटना के राज्य सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं।भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने आज ‘पीटीआई-भाषा’ को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री की तरफ से जांच के आदेश दे दिए गए हैं।वहीं कॉलेज प्राचार्य ने घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित कर तीन दिन में जांच रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं।
एलएलआरएम मेरठ मेडिकल कॉलेज कैंपस में सोमवार को आयोजित रजत जयंती समारोह में डॉक्टरों पर रूसी डांसरों के साथ अश्लील नृत्य करने और एंबुलेंस में शराब की पेटियां ढोने का आरोप है। इस घटना की वीडियो क्लीप वायरल हो गई थी।वाजपेयी ने तो घटना को शर्मनाक बताते हुए पूरे मामले की जांच की मांग की थी जिसके बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री की तरफ से घटना की जांच के आदेश दिए गए।घटना के संबंध में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एस के गर्ग ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि घटना के दौरान वह अवकाश पर थे। मामले की जानकारी मिलने के बाद कॉलेज की तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच के आदेश दे दिए हैं।