जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार शाम को तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक की। पीएम मोदी ने एयर स्ट्राइक के बाद के हालातों पर चर्चा की। साथ ही एक भारतीय पायलट अभिनंदन के पाकिस्तानी सेना के कब्जे में होने के बारे में भी चर्चा हुई। करीब दो घंटे तक यह बैठक चली, जिसमें मंगलवार तड़के पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों पर की गई कार्रवाई और दूसरे दिन बुधवार को पाकिस्तानी मिग विमानों के भारतीय सेना में घुसने, एलओसी पर तनाव और सुरक्षा संबंधी मसलों पर गंभीर मंथन हुआ।
तीनों सेना प्रमुखों ने हालातों से अवगत कराया। पीएम मोदी ने तीनों सेना प्रमुखों को अलर्ट रहने और उन्हें एक्शन की खुली छूट दी है। उधर, एयर स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान की सीमाओं पर तनाव चरम पर है। कुछेक स्थानों पर पाकिस्तान ने सीज फायर का उल्लंघन किया है, जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया है। आज भारतीय सीमा में घुसने वाले एक पाकिस्तानी विमान को भारत वायुसेना ने ढ़ेर कर दिया है।