Jaipur Jewelery Show
जयपुर। द इंटरनेषनल कलर्ड जैमस्टोन एसोसिएषन (आईसीए) कांग्रेस इस वर्ष जयपुर में 21 से 24 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। इसकी तैयारियों पर चर्चा करने के शहर के ज्वैलर्स की शुक्रवार, 4 अगस्त को देर शाम होटल मैरियट में बैठक हुई। इस बैठक में अनेक ज्वैलर्स जिनमें राजीव जैन, निर्मल बरड़िया, विजय केडिया, मेहुल दुर्लभजी, अजय काला एवं अन्य शामिल थे।
बैठक में कलर्ड जैमस्टोन के संदर्भ में जयपुर एवं क्षेत्र को विष्वस्तर पर उभारने के रोड़मैप पर चर्चा की गई। उल्लेखनीय है कि अक्टूबर में 4 दिवसीय यह आयोजन स्थानीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सदस्यों तथा गैर सदस्यों के लिए नेटवर्किंग और कलर्ड जैमस्टोन इंडस्ट्री की ग्लोबल बेस्ट प्रेक्टिसेज पर चर्चा का एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा।
इस कांग्रेस के दौरान जैमस्टोन उद्योग के दिग्गजों एवं प्रसिद्ध डिजाइनरों द्वारा प्रजेंटेषन दिए जाएंगे, जिनमें विष्वस्तरीय ब्रांड्स के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस मेगा ग्लोबल इवेंट में बिजनेस सैषन, एग्जीबिषन, स्पीकर्स सैषन, मिनी क्रिकेट, गोल्फ टूर्नामेंट के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY