engaged

नई दिल्ली : हालीवुड गायिका मेघान ट्रेनर ने अपने बॉयफ्रेंड अभिनेता डैरिल सबारा से सगाई कर ली है। ‘‘ऑल अबाउट दैट बास’’ हिटमेकर और ‘‘स्पाई किड्स’’ फिल्मों में काम कर चुके स्टार ने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की खबर की घोषणा की और एक वीडियो साझा किया जिसमें सबारा ट्रेनर को प्रपोज करते हुए दिखाई दे रहे है। ट्रेनर ने कहा, ‘‘मैंने अपने 24वें जन्मदिन पर अपने जीवन के प्यार को हां कहा। सबारा ने मेरे सभी सपनों का साकार कर दिया।’’
उन्होंने लिखा, ‘‘उन्होंने (सबारा) ने क्रिसमस लाइट से जगमगाते हुए एक सुंदर स्थान पर मुझे प्रपोज किया और मेरे साथ मेरे परिवार और दोस्तों को आश्चर्यचकित कर दिया। मैं अभी भी आश्चर्यचकित हूं। मैं इतनी खुश कभी नहीं हुई।’’

LEAVE A REPLY