जयपुर। राजस्थान के जयपुर में मानसून की पहली अच्छी बारिश हुई। बुधवार देर रात से ही बारिश का दौर गुरुवार सुबह तक चलता रहा। हालांकि शहर में सुबह पांच बजे से बारिश होने लगी, जो रह रहकर नौ बजे तक चलती रही। कभी तेज व कभी हल्की बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया।
कई दिनों से पड़ रही उमस व गर्मी से लोगों को राहत मिली। सड़कों पर पानी भर गया। सीकर रोड पर तो सड़क पर इतना पानी हो गया कि बड़े वाहन ही निकल पाए। बड़े वाहन भी कई पानी में फंस गए, जिन्हें पुलिस ने धक्का देकर निकाला। बारिश से गर्मी में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि दस बजे बाद बादल छंटने लगे और फिर से सूर्यदेव अपनी चमक से लोगों को गर्मी का अहसास कराने लगे। जयपुर के अलावा दूसरे शहरों में भी बारिश हुई।