Men in the film industry are also victims of sexual abuse - Radhika Apte

मुंबई। अदाकारा राधिका आप्टे का कहना है कि फिल्म जगत में यौन शौषण केवल महिलाओं तक सीमित नहीं है बल्कि वह कई ऐसे पुरुषों का जानती हैं जो इसका शिकार हुए हैं। हॉलीवुड निमार्ता हार्वे वेन्सटेन विवाद के बाद से मनोरंजन क्षेत्र में यौन शोषण के कई मामले रोशनी में आए। एक के बाद एक केविन स्पेसी, जेम्स टोबैक, ब्रेट रैटनर जैसे कई हॉलीवुड दिग्गजों पर यौन शोषण के आरोप लगे। बॉलीवुड में अभिनेता इरफान खान पहले अभिनेता थे जिन्होंने उनके संघर्षों के दिनों में खुद को मिले समझौतों के प्रस्ताव की बात खुलकर सबके सामने रखी थी।राधिका ने कहा कि अधिक से अधिक महिलाएं अपने अनुभवों को साझा कर रही हैं।

एक ऐसे मंच की आवश्यकता है जहां इनकी सुनवाई हो पाए। अभिनेत्री ने एक साक्षात्कार में कहा, ह्यह्यकेवल महिलाएं नहीं, पुरुषों को भी यौन शोषण का सामना करना पड़ताहै। मैं विशेष तौर पर फिल्म जगत की बात कर रही हूं, मैं ऐसे कई पुरुषों को जानती हूं जो इसका शिकार हुए हैं। इस पर बात किए जानेका यह सबसे उचित समय है। उन्होंने कहा कि फिल्म जगत अब बड़ा होता जा रहा है और विभिन्न जगहों से लोग इसका हिस्सा बनरहे हैं, इसलिए यह बहुत जरूरी है कि हमारे पास एक मंच हो।ह्यफोबियाह्ण की अदाकारा ने कहा कि यह संवेदनशील एवं गंभीर विषय है और यौन दुराचार रोकने के लिए अधिक पारदर्शिता की आवश्यकता है।

LEAVE A REPLY