Men more susceptible to diabetes than women: Study

नयी दिल्ली। एक अध्ययन में यह निष्कर्ष निकलकर सामने आया है कि महिलाओं की तुलना में पुरुषों को मधुमेह की आशंका अधिक होती है। शहरों की बात करें तो इस विश्लेषण में मुंबई और कोलकाता में मधुमेह के सर्वाधिक मामले सामने आये। विश्व मधुमेह दिवस (14 नवंबर) से पहले एसआरएल डायग्नॉस्टिक्स ने 2014 से 2017 के बीच पिछले साढ़े तीन साल में 63 लाख से अधिक नमूनों का विश्लेषण किया जिसमें सामने आया कि 21 फीसदी पुरुषों और 17.3 फीसदी महिलाओं में ब्लड शुगर का स्तर सामान्य से अधिक था।

एसआरएल की विज्ञप्ति के अनुसार 46-60 साल के आयुवर्ग में मधुमेह के सबसे ज्यादा मामले पाये गये और 71 फीसदी लोगों को रक्त शर्करा की शिकायत थी। शहरवार विश्लेषण की बात करें तो देश के अन्य शहरों की तुलना में मुंबई और कोलकाता में मधुमेह के सबसे ज्यादा मामले पाए गए। जिनकी संख्या क्रमश: 23.74 फीसदी और 22.07 फीसदी रही। लैब के सलाहकार – आर एण्ड डी एण्ड मॉलीक्यूलर पैथोलोजी डॉ बी आर दास ने कहा, ह्यह्यअगर मधुमेह इसी दर से बढ़ता रहा, तो आने वाले समय में भारत मधुमेह की दृष्टि से चीन को पीछे छोड़कर दुनिया की राजधानी बन जाएगा।

LEAVE A REPLY