जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी और कार्यकर्ता मिली। इस मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा व दूसरे सामाजिक संगठनों के सदस्य भी मिले। सीएम राजे हर महिला कार्यकर्ता तक गई और उनसे आत्मीयता से मुलाकात की।
कार्यकर्ताओं ने सीएम राजे का फूल मालाओं पहनाकर अभिनंदन किया। दीनदयाल उपाध्याय मंच की अध्यक्ष मधु शर्मा भी कार्यकर्ताओं के साथ राजे से मिली। इस मौके पर सीएम राजे ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। राजस्थान के बेरोजगारों ने आज सुबह मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात की। सीएमआर में हुई मुलाकात में बेरोजगारों ने सीएम राजे से अपील करते हुए कहा है कि राजस्थान में बाहर के राज्यों से एप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आज भी 50 प्रतिशत आरक्षण प्राप्त हैं, जबकि दूसरे राज्यों में यह व्यवस्था 5 से 15 फीसदी ही है।
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए बेरोजगारों ने सीएम राजे से अपील करते हुए कहा है कि राजस्थान में दूसरे राज्यों से प्रदेश की सरकारी नौकरियों के लिए 50 प्रतिशत से एप्लाई करने का अधिकार है, जबकि तेलंगाना, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, आंद्र प्रदेश, हरियाणा सहित अधिकांश राज्यों में यह व्यवस्था केवल 15 फीसदी तक है। इससे राजस्थान के युवाओं को नुकसान हो रहा है, जिसको बंद किया जाना चाहिए।