नई दिल्ली। पॉप सिंगर माइकल जैक्सन की बेटी पेरिस जैक्सन ने बड़ा खुलासा किया है। पेरिस जैक्सन ने मीडिया में बयान दिया है कि उनके पिता माइकल जैक्सन की मौत स्वाभाविक नहीं थी। उनकी मौत गहरी साजिश का नतीजा था।
उनके पिता की मौत का मामला इतना सीधा नहीं है। वे मुझे अक्सर कहा करते थे कि उनके पीछे कुछ लोग पड़े हैं। वे लोग उन्हें एक दिन मार डालेंगे। गौरतलब है कि 2009 में माइकल जैक्सन की मौत हो गई थी। उनकी मौत की वजह पेनकिलर दवाओं के ओवरडोज को बताया गया था। हालांकि परिजन उनकी हत्या का भी अंदेशा जाहिर कर चुके थे। मीडिया ने पेरिस से पूछा कि क्या उन्हें अपने पिता की मौत के पीछे हत्या की साजिश की आशंका है तो पेरिस ने हां में जवाब देते हुए कहा कि सारी चीजें इसी ओर इशारा करती है। यह बात उनके परिजन और शुभचिंतक भी जानते हैं। पेरिस जैक्सन ने अपने पिता के दर्द के साथ खुद की नशे की लत और डिप्रेशन के बारे में भी बेबाक तरीके से बात की।

1 COMMENT

  1. बोल्ड, निडर और स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए धन्यवाद

LEAVE A REPLY