नयी दिल्ली। भारत के शीर्ष पुरुष मुक्केबाज अगले महीने पहली बार दिग्गज फरार्टा धावक रहे माइकल जानसन के प्रतिष्ठित हाई परफोर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग करेंगे जिससे उनकी राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारी को बल मिलेगा। भारतीय मुक्केबाजी के हाई परफोर्मेंस निदेशक और पुरुष कोच सेंटियागो नीवा ने अगले साल गोल्ड कोस्ट में चार से 15 अप्रैल तक होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के संदर्भ में कहा, ह्यह्यहम अगले महीने टेक्सास में माइकल जानसन अकादमी में फिजिकल ट्रेनिंग शिविर के लिए अमेरिका रवाना होंगे।ह्णह्ण टीओपी योजना में शामिल 11 मुक्केबाजों में सात इस ट्रेनिंग शिविर में हिस्सा लेंगे। यह शिविर सात से 17 दिसंबर तक होगा।
चार बार के ओलंपिक पदक विजेता और नौ बार के विश्व चैंपियन जानसन ने 2007 में इस केंद्र को शुरू किया था। भारतीय मुक्केबाजों का ट्रेनिंग के लिए यह पहला यूरोपीय दौरा है जो पारंपरिक तौर पर तैयारी शिविर के लिए यूरोप और क्यूबा जाते रहे है। जर्मनी के हैम्बर्ग में इस साल विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता गौरव बिधूड़ी (56 किग्रा), एशियाई चैंपियनशिप के तीन बार के पदक विजेता शिव थापा (60 किग्रा), अमित पंघल (49 किग्रा), कविंदर बिष्ट (52 किग्रा) और सुमित सांगवान (91 किग्रा) भी इस शिविर का हिस्सा होंगे। नीवा ने साथ ही बताया कि इस साल राष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले सभी पहलवान ट्रेनिंग सह प्रतियोगिता तौर पर 20 दिसंबर से कजाखस्तान जाएंगे। उन्होंने कहा, ह्यह्यफिलहाल हमारे पास राष्ट्रीय शिविर में 60 मुक्केबाज हैं। अंतत: इस संख्या को 40 तक सीमित किया जाएगा। जनवरी में दिल्ली में इंडियन ओपन आमंत्रण टूनार्मेंट होगा। नीवा ने कहा, इसके बाद राष्ट्रमंडल खेलों के लिए चयन ट्रायल होंगे। हम अप्रैल में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों की इसी तरह तैयारी करेंगे।