नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना के कैंप पर गुरुवार को आतंकियों ने हमला किया। यह हमला एलओसी के समीप चौकीबल के पंजगाम में हुआ। इस दौरान जवानों ने 2 आतंकियों को मौके पर ही ढेर कर दिया, लेकिन जवाबी कार्रवाई में एक कैप्टन समेत 3 जवान शहीद हो गए। कैंनप पर सुबह 4 बजे के करीब आतंकियों ने आर्मी कैंप में घुसने का प्रयास किया था। पंजगाम की दूरी श्रीनगर से 87 किमी. तो पीओके से 74 किमी. दूर है। इसस पहले भी मार्च माह में कुलगाम में सीआरपीएफ कैंप पर हमला हुआ था। जबकि घाटी में इन दिनों तनाव के हालात देखने को मिल रहे हैं। इससे पहले 18 सिंतबर 2016 को उड़ी के आर्मी ब्रिगेड हैडक्वार्टर पर आंतकी हमला हुआ। जिसमें 20 जवान शहीद हुए। जिसके जवाब में भारत ने सर्जीकल स्ट्राइक किया था। लेकिन आतंकी अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। पंजगाम में सेना ने अभी भी दो आंतकियों को घेर रखा है। इस बीच अलगाववादी नेता असिया अंद्राबी को गिरफ्तार कर लिया गया।
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।