temperature

जयपुर/सीकर :  जम्मू-कश्मीर की ओर से ठंडी हवाओं का रुख बदलने के कारण प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में कल के मुकाबले न्यूनतम तापमान में एक से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि हवाओं का रुख उत्तर पूर्वी होने के कारण जयपुर और उसके आसपास के हिस्सों में सर्दी का अहसास बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि आज सुबह 8.30 बजे श्रीगंगानगर में न्यूनतम तापमान में कल के मुकाबले चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 3.3 डिग्री , माउंट आबू 3.4, सीकर 4.5, चूरू 4.7, पिलानी 4.8, अलवर 5.2, जैसलमेर 6.3, वनस्थली 8, बीकानेर 8.4, ऐरनपुरा रोड 9, बाडमेर 9.4, अजमेर 9.5, चित्तौडगढ 9.7, जयपुर 9.8, बूंदी 10.4, जोधपुर 10.7, सवाईमाधोपुर 11, डबोक 11.1, कोटा 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि पिलानी, जैसलमेर और चूरू में आर्द्रता 100 प्रतिशत दर्ज की गई। वहीं आज सुबह चूरू, जैसलमेर, बीकानेर, पिलानी, और सीकर में घना कोहरा छाया रहा। प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 25.6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। इधर सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी इलाके में आज सुबह कोहरे का खासा असर देखा गया, जिसके चलते दृश्यता में कमी आई और राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन चलाने वाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। वाहन चालकों को कोहरे के चलते दिन में भी अपने वाहनों की हेडलाईट जला कर गाड़ी चलानी पड़ी ।

आज सुबह फतेहापुर शेखावाटी स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र पर न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री दर्ज किया गया .कोहरे और सर्दी के कारण जहां आम जनजीवन प्रभावित हुआ वहीं तेज सर्दी के कारण लोग अलाव का सहारा लेते भी नजर आये । कृषि अनुसन्धान केंद्र के अधिकारियों के अनुसार अभी न्यूनतम तापमान में और गिरावट होगी जिससे सर्दी के तेवर और भी तीखे होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में घना कोहरा छाये रहने और कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान में और गिरावट होने की संभावना जताई है।

LEAVE A REPLY