जयपुर। मुहाना रोड़ पर विनायक विहार कॉलोनी में स्थित सार्वजनिक पार्क की बाउण्ड्री पर मकान की दीवारें बनाने व मकान का गेट निकालने तथा पार्क का उपयोग करने वालों से अवैध वसूली करने के मामले में लोकायुक्त न्यायमूर्ति एस०एस० कोठारी ने गंभीरता से लेते हुए स्वरूप्रेरणा से प्रसज्ञांन लेकर जेडीए आयुक्त से तथ्यात्मक रिपोर्ट तलब की है । मामले के अनुसार राजस्थान युवा बोर्ड के चेयरमैन एवं राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त भूपेन्द्र सिंह सैनी पर आरोप है कि उसने पार्क की दीवारों पर अपने मकान की दीवार खडी कर मकान का एक गेट पार्क में ही खोल लिया है।
साथ ही आम जन के लिये बनाये गये इस पार्क में आने वाले हर परिवार से कॉलोनी की विकास समिति 21०० रुपए सदस्यता शुल्क एवं प्रतिमाह मेंटीनेंस के रुप में 1०० लेने का भी आरोप है। शुल्क देने के बाद ही परिवार के लोग पार्क व मन्दिर में आ सकते हैं। जबकि इस पार्क की मेंटीनेंस का कार्य जयपुर विकास प्राधिकरण ने ठेकेदार को दे रखा है जिसे हर वर्ष बिलों का भुगतान हो रहा है। जेडीए के जिम्मेदार अधिकारी यह मानते हैं कि पार्क में प्रवेश के लिए वसूली व पार्क पर कब्जा करना गलत हैए लेकिन कार्यवाही की बात पर सब मौन हैं। पार्क में पेड़ पौधे व लॉन भी जेडीए ने लगाये हैं एवं बैंच व कुर्सियां कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी व भाजपा विधायक अशोक परनामी ने भेंट की हैं।