जयपुर। पीएम नरेन्द्र मोदी के हम फिट तो इंडिया फिट अभियान की धूम देश में होने लगी है। काफी लोग इसे फॉलो कर रहे हैं। मंत्री से लेकर संतरी और आम आदमी अपना फिटनेस वीडियो सोशल मीडिया पर डाउनलोड कर रहे हैं और फिट रहने की अपील कर रहे हैं।
राजस्थान की उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने भी पीएम मोदी के इस अभियान से जुडते हुए योगासन करते हुए एक वीडियो जारी किया है। वीडियो के माध्यम से वे बता रही है कि कैसे वे दिन की शुरुआत योगासन से करती है। करीब तीन मिनिट का एक वीडियो किरण माहेश्वरी ने अपलोड किया है, जिसे उन्होंने ट्वीटर व फेसबुक पर डाला है। इस वीडियो में वे योग क्रियाएं बताकर स्वस्थ रहने के गुर सीखा रही है। किरण ने सीएम वसुंधरा राजे और उदयपुर राजघराने के पूर्व सदस्य लक्ष्यराज सिंह को अभियान से जोड़कर फिटनेस वीडियो जारी करने की अपील की है।