kaangres ne raajasthaan mein rojagaar ke daravaaje kie band ek baar pun: kaangres ka yuva virodhee chehara aaya saamane

जयपुर। शिक्षा विभाग में तबादलों को लेकर सरकार के मंत्रियों, विधायकों व कार्यकर्ताओं में तकरार बढ़ने लगी है। तबादलों में मनमानी और जनप्रतिनिधियों की भावनाओं का ध्यान नहीं रखने पर विधायक अब शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी से उलझने लगे हैं। कुछ दिनों पहले शिक्षकों का एक समूह उनकी कार के सामने नारेबाजी कर चुका है तो बीजेपी पदाधिकारी भी खरी-खरी सुना चुके हैं मंत्रीजी को। आज जयपुर स्थित सरकारी बंगले पर सुबह चिकित्सा राज्यमंत्री बंशीधर खंडेला शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी से मिलने पहुंचे। बंद कमरे में दोनों मंत्रियों में तबादलों को लेकर खासी तीखी बहस हुई। बाहर तक आवाजें आ रही है।

खंडेला व उनके समर्थकों का कहना था कि जिन शिक्षकों की डिजायर की, उन्हें तो इच्छित स्थान पर तबादले नहीं किए, बल्कि उन्हें दूर-दराज भेज दिया, जो कांग्रेस विचारधारा के हैं, उन्हें नजदीकी स्कूलों में लगा दिया। बताया जाता है बंशीधर खंडेला ने तबादलों में की गई मनमानी को लेकर वासुदेव देवनानी को खरी-खरी सुनाई। यह भी चर्चा है कि कहासुनी व तकरार के दौरान अभद्र भाषा की आवाजें भी कमरे के बाहर आ रही थी। किसी अनहोनी के चलते वहां पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता भी बुला लिया था। खंडेला अपने समर्थकों के साथ आए हुए थे। कार्यकर्ताओं के रिश्तेदारों व पार्टी से जुड़ाव रखने वाले शिक्षकों के तबादले नहीं होने से वे खासे नाराज दिख रहे थे। एक-एक डिजायर निकालकर उन्हें स्थानांतरण नहीं होने और दूसरे लोगों को वहां लगाने पर वे काफी गुस्से में दिखाई दिए। हालांकि बाद में गरमाया हुआ मामला शांत हो गया। बताया जाता है कि शिक्षामंत्री ने चिकित्सा राज्यमंत्री को उनकी डिजायरों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY