जयपूर। श्रम, राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने सड़क दुर्घटना में 9 मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता के चैक सौंपे। जूली ने शुक्रवार को अलवर जिले के  मालाखेडा पंचायत समिति परिसर में मालाखेडा क्षेत्र के विभिन्न सडक दुर्घटनाओं में मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि चैक सौंपकर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आमजन के कल्याण के लिए संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत ने सड़क एवं अन्य दुर्घटनाओं में मृतक व्यक्तियों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दिए जाने वाली आर्थिक सहायता राशि को दो गुना किया है। पूर्व में 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती थी उसमें वृद्धि कर अब एक लाख रुपये प्रत्येक मृतक के परिजन को बतौर आर्थिक सहायता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम में बेहतरीन काम के साथ अनेक जनहित में सरकार निरन्तर फैसले ले रही है।
श्रम राज्य मंत्री जूली ने मालाखेडा क्षेत्र के ग्राम बीजवाड नरूका निवासी मृतक भगवान सहायक बैरवा की पत्नी उषा देवी, ग्राम सुमेल निवासी मृतक विजयराम गुर्जर की पत्नी धौली देवी, ग्राम कलसाडा निवासी मृतक रामप्रसाद की पत्नी विद्या देवी, ग्राम कलसाडा निवासी मृतक कैलाश की पत्नी सूरज देवी, ग्राम बिलन्दी निवासी मृतक कमल की पत्नी रामा देवी, ग्राम जमालपुर निवासी मृतक छोटेलाल की पत्नी मट्टो देवी, ग्राम भडकोल निवासी मृतक मुकेश कुमार की पत्नी विमला देवी, ग्राम बडेर निवासी मृतक राजू सिंह की पत्नी निर्मला देवी एवं ग्राम पीलाढाबा निवासी मृतक अमरचन्द की पत्नी किरण को एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी अनुराग हरित, सरपंच हिम्मत सिंह चौधरी, बच्चू सिंह चौधरी, पेमाराम सैनी, हरिकिशन मीना व पे्रम पटेल सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
श्रम राज्य मंत्री जूली ने शुक्रवार को अलवर ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम बल्लाना, मालाखेडा, सुमेल, ढाकपुरी, केरवावाल, खरखडा व नंगली झामावत में ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं का तुरन्त निस्तारण करने हेतु दूरभाष से निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम गूजुकी में हो रहे अतिक्रमण के संबंध में तहसीलदार को नियमानुसार कार्यवाही करने क निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम महुआकलां व केरवावाल में पेयजल समस्या के निराकरण के लिए बोरिंग कराने व महुआकलां में शमशान घाट की चार दिवारी की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने ग्राम केरवावाल में विद्युत दुर्घटना में मृतक की विधवा को पेंशन तथा उसके बच्चों को पालनहार योजना से तुरन्त जोडने के लिए उपखण्ड अधिकारी को निर्देशित किया।

LEAVE A REPLY