नयी दिल्ली। बिजली और अक्षय ऊर्जा मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक अंतिम समय में रद्द हो गयी है। यह बैठक बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में कल से होने वाली थी। इस बैठक की अध्यक्षता बिजली मंत्री आर के सिंह करने वाले थे। उन्हें कल केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक में भाग लेना है। एक सूत्र ने कहा, राजगीर में 10-11 नवंबर, 2017 को बिजली और अक्षय ऊर्जा मंत्रियों का होने वाला सम्मेलन रद्द हो गया है। प्रधानमंत्री ने केंद्रीय मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद की बैठक कल बुलायी है। दो दिवसीय सम्मेलन में बिजली और अक्षय ऊर्जा से संबद्ध विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा एवं संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जानी थी।।
इसमें राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रियों और सचिवों के अलावा दोनों विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भाग लेना था। सम्मेलन में जिन मुद्दों पर विचार-विमर्श होने की संभावना थी, उसमें सौभाग्य (प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना), दिसंबर 2018 तक सभी घरों को बिजली पहुंचाने का लक्ष्य, प्रीपेड : स्मार्ट मीटर, सभी को सातों दिन 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की रणनीति, अक्षय ऊर्जा बाध्यता (आरपीओ) का अनुपालन, बिजली खरीद समझौता के हस्ताक्षर और उसका सम्मान, ऊर्जा संरक्षण, अक्षय ऊर्जा आदि विषय शामिल हैं।