Indian tourism
Indian tourism

केरल. पर्यटन राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) के.जे. अल्‍फोंस ने घोषणा की है कि उनके मंत्रालय ने स्‍वदेश दर्शन योजना के तहत केरल के लिए आध्‍यात्मिक सर्किट-3 के विकास के संबंध में 85.23 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं को मंजूरी दी है। तिरुवनंतपुरम में मीडिया से बात करते हुए उन्‍होंने बताया कि ये परियोजनाएं कासरगोड, वायंद, कन्नूर, कोझिकोड, पलक्कड़, मलप्पुरम, त्रिशूर, एर्नाकुलम, इडुक्की, अलाप्पुझा, कोट्टायम, पठानमथिट्टा, कोल्लम और तिरुवनंतपुरम शुरू की जाएंगी।

उल्‍लेखनीय है कि स्‍वदेश दर्शन योजना पर्यटन मंत्रालय की प्रमुख योजना है, जो प्राथमिक स्‍तर पर पूरे देश में विषय आधारित सर्किटों का विकास करती है। इस योजना के तहत विषय आधारित 15 सर्किटों की पहचान की गई है। योजना की शुरूआत 2014-15 में हुई थी और अब तक मंत्रालय ने 30 राज्‍यों/केन्‍द्रशासित प्रदेशों में 6131.88 करोड़ रुपये की लागत से 77 परियोजनाओं को मंजूरी दी है।

LEAVE A REPLY