jaipur-riots-one killed
Jaipur violence, police bullet, one death, Adil death, Jaipur latest news

– चार थानों में कर्फ्यू
जयपुर। राजस्थान के जयपुर शहर में शुक्रवार देर रात रामगंज थाने के एक पुलिसकर्मी का डंडा मोटर साइकिल सवार दम्पत्ति के क्या लगा, पूरे रामगंज थाना क्षेत्र में बवाल हो गया। डंडा लगने से दम्पत्ति बाइक से गिर पड़े तो वे पुलिसकर्मी से भिड़ गए। समझाइश के लिए थाने ले आए तो वहां देखते ही देखते ही सैकड़ों लोगों का हुजूम जमा हो गया और हिंसा पर उतारु हो गए। उन्होंने रामगंज थाने के पास पावर हाउस स्टेशन को आग लगाकर फूंक दिया। थाने के बाहर खड़े पुलिस वाहनों, एम्बुलैसं औरदूसरे वाहनों को आग के हवाले कर दिया। तोडफोड मचाई। जब भीड़ थाने में घुसने लगी तो मजबूरन पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। अश्रुगैस छोड़नी पड़ी। हवाई फायर करने पड़े। इस पर भी उपद्रवी भीड़ नहीं मानी तो पुलिस को रबर की गोलियां दागनी पड़ी। लाठियां बरसाकर उन्हें भगाना पड़ा। पैरा मिलिट्री फोर्स बुलानी पड़ी। भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया। जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए। पांच पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती है। एक जवान की हालात नाजुक है। गोली लगने से एक आदिल नामक के युवक की मौत हो गई। तनाव को देखते हुए पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल को चार थानों रामगंज, गलता गेट, सुभाष चौक और माणकचौक में कर्फ्यू लगाना पड़ा। शहर में धारा १४४ लगानी पड़ी। इंटरनेट सेवाएं बंद करनी पड़ी है। कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों को पैरामिलिट्री फोर्स के हवाले कर दिया है। शनिवार को उपद्रव क्षेत्रों में शांति रही, लेकिन देर रात हुए इस घटनाक्रम के बारे में आधे परकोटे और परकोटे के बाहरी क्षेत्र के लोगों को पता नहीं चला। सुबह अखबारों से हिंसा और कर्फ्यू का पता चला। लोग परकोटे में आने से बचते रहे। जिन क्षेत्रों में कर्फ्यू नहीं था, वे बाजार भी अधिकांश बंद से रहे। हालांकि क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति है। शांति समिति की बैठकें हो रही है।

LEAVE A REPLY