Reproduced video in gaanga by raping woman, done viral on social media

– तीन दिन बाद जवाहर नगर थाने में मामला दर्ज
– बैन के बाद भी होटलों में नाबालिगों को एंट्री दी जा रही है।
जयपुर। होटलों, क्लबों और डिस्को में नाबालिग लड़के-लड़कियों के प्रवेश पर रोक होने, कमरे नहीं देने के नियमों के बावजूद होटल वाले इनकी पालना नहीं कर रहे हैं। नियमों की अनदेखी के चलते शहर की एक होटल में एक नाबालिग मॉडल को नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया गया। मॉडल ने हंगामा किया तो होटल मैनेजर व स्टाफ ने बदनामी का डर दिखाकर धमकाया। पैसों का ऑफर दिया, लेकिन नाबालिग मॉडल ने दुष्कर्मी, होटल मालिक व स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
घटना डेट होटल की है। जवाहर नगर थानाधिकारी राधा रमण गुप्ता ने बताया कि नाबालिग मॉडलिंग करती है।  31 दिसंबर को न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए होटल के जी क्लब डिस्को में न्यू ईयर की पार्टी मनाने गई थी। इसी दौरान उसकी फ्रेंड का परिचित ध्रुव प्रजापत भी साथ था। उसने कोल्ड ड्रिंक में ुउसे नशीला पदार्थ पिला दिया और होटल के कमरे में ले गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। अगले दिन होश आया तो उसे पता चला कि उसके साथ ध्रुव ने रेप किया है तो उसने हंगामा किया और पुलिस बुलाने को कहा। होटल मालिक अक्षय गुरनानी, मैनेजर दीपक शर्मा, सिक्योरिटी मैनेजर राजेंद्र शेखावत ने उसे होटल की बदनामी और खुद की बदनामी का डर दिखाते हुए पहले धमकाया। नहीं मानी तो बाद में पैसों का ऑफर दिया। तीन दिन बाद दोस्तों की सलाह पर जवाहर नगर थाना पुलिस में मामला दर्ज करवाया।
मामला सामने आने के बाद पुलिस अधिकारी बुधवार सुबह होटल पहुंचे। यहां जिस रूम में रेप हुआ उस कमरे को सील कर दिया। एफएसएल टीम कमरे की जांच करेगी। होटल के सीसीटीवी कमरे में नाबालिग के साथ युवक भी दिखाई दे रहा है। जयपुर के होटलों में बहुत से डिस्को व क्लब है, जहां नियमानुसार रोक होने के बाद भी नाबालिग लड़के लड़कियों को एंट्री दी जाती है। बिना एंट्री कमरे दिए जाते हैं। इससे दुष्कर्म, छेडछाड़ की घटनाएं सामने आ रही है।

LEAVE A REPLY