जयपुर। शहर में अलग-अलग थाना इलाकों में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सांगानेर सदर इलाके में नरैना थाना इलाके के बोकरावास निवासी तीस वर्षीय विवाहिता ने मामला दर्ज कराया है।
पीड़िता का आरोप है कि सायपुरा गांव में कैलाश गुर्जर ने बीस जून को उसके साथ दुष्कर्म किया था। वहीं मदरामपुरा में रैगरों का मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने मुहाना थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। पीड़ित व्यक्ति का आरोप है कि नवीन उसकी पत्नी का अपहरण कर अपने साथ ले गया था। जहां आरोपी ने उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया।