ML Gyanadev Ahuja did not change the tangle, the leadership would lose even the assembly elections

जयपुर। राजस्थान की तीन सीटों अलवर, अजमेर और मांडलगढ़ सीट पर भाजपा की करारी हार के बाद भाजपा सरकार और पार्टी में सियासत गरमा हुई है। इस हार को लेकर जहां मंथन-चिंतन हो रहा है तो दबे स्वर में इसके लिए शीर्ष नेतृत्व को जहां दोषी ठहराया जा रहा है। वहीं अब खुले तौर पर भी आरोप-प्रत्यारोप के दौर शुरू होने लगे हैं। अलवर के रामगढ़ सीट से वरिष्ठ भाजपा विधायक का एक आॅडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तीनों सीटों की सत्रह विधानसभा सीटों पर करारी हार के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी और सीएम वसुंधरा राजे को अप्रत्यक्ष तौर पर जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। यह भी कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल को भी पत्र लिखकर चुनाव से पहले ही हार के बारे में बता चुके थे। आॅडियो में एक भाजपा कार्यकर्ता को आहूजा तंज मारते हुए कह रहे हैं कि यह कोई विधायकों व कार्यकतार्ओं की हार नहीं है।

यह सरकार और पार्टी नेतृत्व की हार है, जिससे जनता व कार्यकर्ता नाराज है। आहूजा यहीं नहीं रुके, उन्होंने यहां तक कह दिया कि सरकार तो बदनाम है, साथ ही जसवंत यादव भी बदनाम है। ऐसे में कौन इन्हें वोट देगा। अगर सरकार और पार्टी का शीर्ष नेतृत्व नहीं बदला गया तो विधानसभा चुनाव भी हारेंगे। जीत के लिए नेतृत्व में बदलाव जरुरी है। उधर, आहूजा का यह आॅडियो बाजार में आते ही सरकार और पार्टी में हडकम्प मच गया है। पार्टी व सरकार इसे सीधे तौर पर हमला मान रही है। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष ने जांच के आदेश दिए हैं। उधर, आॅडियो आने के बाद आहूजा के तेवर ढीले पड़े हैं। हालांकि वे मीडिया से बात करने से कतरा रहे हैं। इस आॅडियो के बाद या तो आहूजा पर कार्रवाई हो सकती है या फिर जो स्वर दबे हुए हैं, वे भी खुलकर सामने आ सकते हैं।

LEAVE A REPLY