जयपुर। नागौर की खींवसर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर भाजपा सरकार के केबिनेट मंत्री युनूस खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस बार हनुमान बेनीवाल ने आरोप लगाया है कि जासूसी के आरोप में पकड़े गए नागौर के शोएब के साथ परिवहन मंत्री युनूस खान के साथ कथित तौर पर नजदीकी संबंध थे। सोश्यल मीडिया पर वायरल हुई शोएब व युनूस खान की फोटो के आधार पर ये आरोप लगाते हुए हनुमान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से परिवहन मंत्री युनूस खान को मंत्रिमण्डल से हटाने की मांग की है। हालांकि परिवहन मंत्री युनूस खान ने विधायक हनुमान बेनीवाल के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि वे मेरे खिलाफ पहले भी अनर्गल आरोप लगाते रहे हैं। इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। राजनीतिक जीवन में दिन में सैकड़ों लोग मिलते हैं और फोटो खींचवाते हैं। वहीं बेनीवाल ने कहा कि सरकार चाहे कोई भी हो, लेकिन राष्ट्र सर्वोपरि है। ऐसे मे राज्य सरकार को भी गंभीरता से निर्णय लेकर परिवहन मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए। पूर्व में भी हनुमान बेनीवाल युनूस खान पर आईएसआई का एजेंट होने, आनन्दपाल सिंह व उसके गिरोह को संरक्षण देने व फरारी में सहयोग करने, गौ-तस्करों को मदद करने के आरोप लगा चुके हैं।
-नागौर में आंतक का नेटवर्क
विधायक बेनीवाल ने कहा कि नागौर में प्रतिबंधित आतंकी संगठनों की अवांछित गतिविधियां बढ़ रही है। नागौर से पकड़े गए जासूस भी इसी नेटवर्क का हिस्सा है। बेनीवाल ने नागौर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी भी प्रतिबंधित संगठन सिमी से जुड़े होने व जासूसी में लिप्त होने का आरोप लगाया है। नागौर पुलिस अवांछित गतिविधियों और व्यक्तियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है, जिसके चलते जिले में अशांति का माहौल है।
nice efforts Rakesh Ji. I appreciate it. (Prof. Dr. Chakrapany Sharna)