Jaipur – राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से खिंवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने विधानसभा सत्र मे शून्यकाल मे स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से नियम 50 के तहत प्रदेश के किसानो की संपूर्ण कर्ज़ माफी की माँग की और सरकार से कहा की किसानो की स्थिति मजबूत करनी है तो किसानो की संपूर्ण कर्ज़ माफी अत्यन्त आवश्यक है|
विधायक ने सदन मे बोलते हुए कहा की आज़ादी के दशको बाद किसान की उपज मॅंडी मे बिक नही रही है, किसान कर्जे के तले आत्महत्याये कर रहा है और स्वामीनाथन आयोग की संपूर्ण सिफारिशे आज भी लागू नही है ऐसे मे जो स्थिति किसान की है उसके लिए हम सबको सोचने की ज़रूरत है | बेनीवाल ने कहा की महाराष्ट्र और उड़ीसा मे सबसे ज़्यादा किसान आत्महत्याए मे सबसे उपर था मगर विगत कई सालो से राजस्थान के सैकड़ो किसान भी कर्ज़ के तले आत्महत्या ये कर चुके है , बेनीवाल ने कहा की पिछली सरकार ने जिस 50 हज़ार के कर्जे की माफी की घोषणा की उसके अनुसार 8 हज़ार करोड़ की राशि माफ़ होनी थी मगर उसके बाद सरकार ने बजट मात्र 2 हज़ार करोड़ का ही रखा जो भाजपा के कथनी और करनी मे फ़र्क बताता है |
बेनीवाल ने कहा की जब धना सेठो का करोड़ो का कर्ज़ा माफ़ किया जा सकता है तो किसानो की संपूर्ण कर्ज़ माफी मे क्यो आनाकानी की जाती है, विधायक ने कहा की के सी सी सहित तमाम लोन अगर एक बार किसानो के माफ़ कर दिए गये तो किसानो की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, बेनीवाल ने कहा की राजस्थान सरकार के पास अगर आर्थिक तंगी है तो विपक्ष मे भाजपा बैठी है और केंद्र मे इनकी सरकार और सरकार विपक्ष एक होकर किसानो के कर्ज़ माफी के लिए केंद्र से गुहार लगाए, उन्होने कहा की दोनो दलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव से पूर्व प्रदेश मे आए तो किसानो की कर्ज़ माफी की बात कही इसलिए जहाँ किसान हित की बात आती है वहाँ हमे मिलकर किसान कल्याण का सोचने और करने की ज़रूरत है |
रालोपा से भोपाल गढ़ विधायक इंजी पुखराज गर्ग ने भी शून्यकाल मे कर्ज़ माफी की माँग की उन्होने सदन मे बेनीवाल के बाद बोलते हुए कहा की विगत भाजपा सरकार ने 50 हज़ार के कर्ज़ तक राशि को माफ़ करने की घोषणा की उसमे भी इतने राइडर लगा दिए की किसान को उसका लाभ नही मिला इसलिए किसान की संपूर्ण कर्ज़ माफी की जाए |
यह कहा सदन के नेता ने- सदन के नेता और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बेनीवाल के स्थगन प्रस्ताव का जवाब देते हुए कहा की हमारी सरकार ने सहकारी बैंको के कर्ज़दार किसानो को निर्धारित मापदंडो के अनुसार समस्त बकाया अल्पकालीन लोन माफ़ करने का निर्णय लिया साथ ही राष्ट्रीय कृत , अनुसूचित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको व भूमि विकास बैंको के कर्ज़दार किसानो की आर्थिक स्थिति संकट ग्रस्त है और जो अपना कर्ज़ा नही चुका पाए उनके 2 लाख रुपये तक का कर्ज़ा माफ़ करने का निर्णय लिया गया है |
प्रतिपक्ष के उप नेता पर गहलोत का तंज़- सीएम अशोक गहलोत ने कहा की जब हनुमान बेनीवाल और प्रतिपक्ष के नेता इस मामले पर बोल गये और विधायक गिरधारी लाल और पुखराज गर्ग बोलने के लिए शेष थे तो जानबूझकर व्यवधान पैदा करने प्रत्यन आपने किया और आपकी यह चाल और चालाकियाँ हम नही चलने देंगे |
हनुमान बेनीवाल ने पॉइंट ऑफ इन्फोरेमेशन से राजस्थान यूनिवर्सिटी मे आरएएस मुख्य परीक्षा 2018 की तिथि को आगे बढ़ाने की माँग को लेकर चल रहे धरने की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित किया और कहा की सरकार सन्वेदनशिलता दिखाए और उक्त परीक्षा की तिथि को कम से कम 4 माह आगे बढ़ाए और कड़ाके की सर्दी मे बैठे अभ्यर्थियो का धरना व अनशन समाप्त सरकार करवाए साथ ही उन्होने आरएएस 2016 मे चयनित अभ्यर्थियो को तत्काल नियुक्ति दे क्योंकि 15 माह से उनके साथ अन्याय हो रहा है और भावी अफसरो को धरने से भी पुलिस ने ज़बरन हटाया , जवाब मे परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरीयावास ने कहा की मामला संज्ञान मे आ गया है जल्द की सकारात्मक खबर मिलेगी |