जयपुर : पुलिस ने आज नेशनल पीपुल्स पार्टी के नेता और लालसोट विधायक डा. किरोडी लाल मीणा को जालौर जिले के संखवाली गांव में एक निजी मंदिर में प्रवेश का प्रयास करने पर गिरफ्तार कर लिया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक :कानून व्यवस्था: एन आर के रेड्डी ने बताया कि विधायक मीणा द्वारा समाज विशेष के निजी मंदिर में प्रवेश का प्रयास करने पर समाज के लोगों द्वारा ऐतराज करने पर कार्रवाई की गई।
जालौर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि मीणा को सीआरपीसी की धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि लालसोट विधायक डा किरोडी लाल मीणा ने जालौर के संखवाली गांव में एक निजी मंदिर में प्रवेश करने का प्रयास किया था।