jaipur. तीसरे मोर्चे की राग अलपने वाले डॉ. किरोडी लाल मीना की घर वापसी हो गई है। डॉ.मीना ने भाजपा का दामन थाम लिया है और पूरी राजपा का भाजपा में विलय कर दिया है। डॉ. किरोडी लाल मीना, उनकी विधायक पत्नी गोलमा देवी और राजपा से विधायक गीता देवी ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
शनिवार को किरोडी लाल मीना और उनकी राजपा पार्टी के विधायक व पदाधिकारी भाजपा मुख्यालय पहुंचे और सदस्यता ग्रहण की। किरोडी लाल मीना की घर वापसी के बाद राज्यसभा चुनाव में उनकी उम्मीदवारी प्रबल हो गई है। मीना को पार्टी प्रत्याशी बना सकती है।
हालांकि सूत्रों का कहना है कि किरोडी लाल मीना अपने भाई जगमोहन मीना को राज्यसभा सांसद बनाना चाहते हैं। वे इसके प्रयास में लगे हुए हैं। उधर, जलसंसाधन मंत्री डॉ.रामप्रताप के बंगले पर मंत्रियों की बैठक में किरोडीलाल मीना पहुंचे। राज्यसभा सांसद के तौर पर उनके नाम पर चर्चा हुई।