bar1

छबड़ा. छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने हुक्का बार की तर्ज पर जयपुर में रेस्टो बार और होटल बार की आड़ में चल रहे पब-डांस बार पर रोक लगाने की मांग की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखे पत्र में सिंघवी ने कहा कि राजधानी के पॉश इलाकों में चल रहे इन पब और डांस बार में आबकारी विभाग की ओर से निर्धारित नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

सिंघवी ने बताया कि शहर के सभी पब-डांस बार के पास या तो रेस्टो बार का लाइसेंस है या होटल बार का। नियमानुसार किसी भी रेस्टो या होटल बार में प्रवेश के लिए शुल्क नहीं लिया जा सकता है, लेकिन पब-डांस बार इसकी अवैध रूप से वसूली करते हैं। यही नहीं, अधिक मात्रा में शराब व बीयर बेचने के लिए पब-डांस बार ‘हैप्पी ऑवर्स’ और ‘बकेट’ जैसी स्कीम्स के नाम पर ‘छूट’ देते हैं, जो सीधे तौर पर मदिरा का प्रचार—प्रसार करने की श्रेणी में आता है।

सिंघवी ने बताया कि आबकारी विभाग के नियम के मुताबिक रेस्टो या होटल बार में रात 11 बजे बाद शराब की बिक्री नहीं हो सकती, लेकिन पब-डांस बार में देर रात शराब परोसी जाती है। ‘वीकेंड’ पर तो सुबह के तीन—चार बजे तक पब-डांस बार में शराब परेासी जाती है। उन्होंने बताया कि इससे युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में जा रही है। यहां से नशा करने के बाद कई बड़ी दुर्घनाएं भी हुई हैं और कई क्षेत्रों में कानून—व्यवस्था की स्थिति भी खराब हुई है। सिंघवी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पब-डांस बार पर रोक लगाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY