MLA sleeping in the house, came home
जयपुर। राजस्थान के किसानों की पूर्ण कर्जामाफी के लिए मंगलवार को राजस्थान विधानसभा में धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक रात को सदन में ही सोए। सभी कांग्रेस विधायक रात ग्यारह बारह बजे तक सदन में धरने पर बैठे रहे। फिर वहीं पर सो गए। इस दौरान घर से ही उनके लिए खाना बनकर आया। सोने के लिए बिस्तर और कपड़े भी आए। यहीं नहीं अनिश्चितकालीन धरने को देखते हुए विधायकों के लिए कपड़े भी लाए गए। नहाने के लिए बाल्टी, मग, साबुुन, तौलिए और शेविंग किट भी मंगवाए गए। सभी ने रात को एक साथ खाना खाया। फिर बुधवार सुबह कांग्रेस सदस्यों ने सदन के बाथरुम में नहाए धोए। चाय-नाश्ते के बाद फिर धरने पर बैठ गए। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक भी सदन के बाहर पहुंच गए। पीसीसी चीफ सचिन पायलट भी मिलने पहुंचे। बुधवार को भी कांग्रेस सदस्य धरने पर रहे। किसानों की कर्जामाफी तक अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा के बाद यह सत्र हंगामेदार होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY