modee-aur-vasundhara-sarakaar-ne-desh-ko-jhoothe-vaadon-ke-sivaay-kuchh-nahin-diya-gulaam-nabee

जयपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद आज जयपुर प्रवास पर रहे। जयपुर में पीसीसी में आयोजित प्रेसवार्ता में गुलाम नबी आजाद ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी और राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार पर जमकर निशाना साधे। आजाद ने कहा कि केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार ने सत्ता के लिए बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया। बड़े-बड़े वादे झूठ के पुलिंदे ही साबित हुए। ना युवाओं को रोजगार मिला और ना ही महिलाओं को सुरक्षा। कालाधन लाना तो दूर जो देश से बैंकों का अरबों रुपए ले गए, उन्हें भी मोदी सरकार नहीं ला पाई।

मोदी पहले पीएम है, जिन्होंने विदेश घूमने का रिकॉर्ड बनाया है। कांग्रेस को घूमने से आपत्ति नहीं है, लेकिन देशों से संबंध नहीं बन पाए। भाजपा सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया, लेकिन इस सरकार में महिलाएं व बेटियां सुरक्षित नहीं है। इनके कार्यकर्ता और नेता महिला अत्याचार में शामिल रहे। युवाओं व लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है। जीएसटी और नोटबंदी के गलत फैसलों से व्यापार चौपट हो गया है।

LEAVE A REPLY