-सिजलिन सीजर्स ने होस्ट की ‘‘श्रिया मिस इण्डिया’’ एवं ‘‘बियॉन्ड द स्टेट्स मि. इंडिया’’ के मॉडल्स की रेड कार्पेट वेलकम पार्टी, 4 मई को होटल ग्राण्ड उनियारा में होगा फिनाले
जयपुर। श्रिया मिस इण्डिया 2018 और बियॉन्ड द स्टेट्स मि. इण्डिया 2018 के पार्टिसिपेटिंग मॉडल्स के लिए मंगलवार को वैषाली नगर स्थित सिजलिन सीजर्स सैलून में रेड कार्पेट वेलकम पार्टी आयोजित की गई। सेलिब्रिटी
मेकअप आर्टिस्ट दीपाली चुघ एवं वानिष चुघ की ओर से होस्ट की गई पार्टी को देष के विभिन्न शहरों से आई 22 फीमेल और 10 मेल मॉडल्स ने खूब एन्जॉय किया।
इस अवसर पर श्रिया इवेन्ट्स के डायरेक्टर विकास पोद्दार, फैषन डिजाइनर शालू अग्रवाल, रेणु खड़ोलिया, गुरमीत सिंह कपूर, आईटा स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स के डायरेक्टर निष्छल भण्डारी, हाइट्स फैषन इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर दीपक गुप्ता, एफडीसीआर के डायरेक्टर पुनीत खत्री, पदमगढ़ रिसॉर्ट की डायरेक्टर दीपिका जैन, पिंक कॉन्सेप्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अमन वर्मा, वॉग एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर हरीष सोनी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि श्रिया इवेन्ट्स, पिंक कॉन्सेप्ट्स और वॉग एंटरटेनमेंट की ओर से 4 मई 2018 को होटल ग्राण्ड उनियारा में ‘‘श्रिया मिस इण्डिया 2018’’ और ‘‘बियॉन्ड द स्टेट्स मि. इण्डिया 2018’’ का ग्राण्ड फिनाले होगा, जिसमें 22 फीमेल और 10 मेल मॉडल्स खिताब पाने के लिए रैम्प पर उतरेंगे।
सिजलिन सीजर्स के डायरेक्टर वानिष चुघ और सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट दीपाली चुघ ने सर्वप्रथम मॉडल्स और गेस्ट्स का वेलकम किया। कॉकटेल डेªसेज में फैषन की रंगत बिखेरती 22 फीमेल मॉडल्स और कूल लुक में मेल मॉडल्स पार्टी का मुख्य आकर्षण रहे। इस दौरान मॉडल्स पर स्पेषल फोटो शूट भी हुआ। इसके बाद म्यूजिक बीट्स पर पार्टी सेलिब्रेषन शुरू हुआ, जिसको सभी ने मिलकर एन्जॉय किया।