Temperature

जयपुर/सीकर : राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कल के मुकाबले मामूली वृद्धि से प्रदेशवासियों को सर्दी से कुछ राहत मिली है। वहीं शेखावटी अचंल के फतेहपुर शेखावटी में न्यूनतम तापमान माइनस 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार पश्चिमी दिशाओं की ओर से प्रदेश के ऊपर बने पश्चिमी विक्षोभ परिसंचार के कारण राज्य के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि चूरू में न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 2.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में तीन डिग्री सेल्सियस, सीकर में 3.5 डिग्री सेल्सियस, माउंट आबू में 4.2 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 4.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में पांच डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 5.2 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 6.4 डिग्री सेल्सियस, सवाईमाधोपुर-डबोक में 8.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 8.3 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर-अजमेर में 8.6 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 9.4 डिग्री सेल्सियस, बूंदी-जैसलमेर-जोधपुर में 9.5 डिग्री सेल्सियस, ऐरनपुरा रोड में 11 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

फतेहपुर शेखावाटी स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र पर आज सुबह न्यूनतम तापमान माइनस 0.8 डिग्री दर्ज किया गया। तापमान जमाव बिन्दू से नीचे चले जाने के कारण फतेहपुर शेखावाटी इलाके के खेतों में फसलों पर ओस की बूंदे बर्फ के रूप में जम गयीं। वहीं कृषि अनुसन्धान केंद्र के अधिकारियों के अनुसार शीतलहर की स्थिती अभी कुछ दिन और चलने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि कल प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस से लेकर 28.7 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। वहीं चूरू, झुंझुंनू, अलवर, भरतपुर और धौलपुर शीतलहर की चपेट में रहे। चित्तौड़गढ़ में आर्द्रता 100 प्रतिशत दर्ज की गई। विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने और तापमान में मामूली परिवर्तन होने की संभावना जताई है।

LEAVE A REPLY