अजमेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अजमेर जिला कलक्टर गौरव गोयल को कैशलेस व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए स्क्राॅल आॅफ आॅनर से सम्मानित किया है। अब अजमेर देश के उन टाॅप 5 जिलों में शुमार हो गया है, जिन्हें विमुद्रीकरण के बाद कैशलेस समाज को प्रोत्साहन देने के लिए सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया है। जिले में अजमेर व पुष्कर शहरों के साथ ही 26 गांवों को कैशलेस करने की कवायद शुरू कर दी गई है। नीति आयोग तथा इलेक्ट्राॅनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित डिजीधन मेला कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कैशलेस समाज के निर्माण तथा नोटबंदी के बाद किए गए शानदार इंतजामों के लिए अजमेर जिले को देश के प्रथम 5 जिलों में शामिल करते हुए जिला कलक्टर गौरव गोयल को सम्मानित किया। अजमेर के साथ ही गुजरात के राजकोट, आन्ध्र प्रदेश के कृष्णा तथा झारखण्ड के जमशेदपुर और बोकारो जिलों को भी इन्हीं मानकों के आधार पर सम्मानित किया गया है।

1 COMMENT

  1. खबर की दुनिया में Jnprahri समाचार पत्र एक नई क्रांति ला रहा है

LEAVE A REPLY