मोरबी। गुजरात में अपना धुंआधार चुनाव प्रचार जारी रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ करार देने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए आज यहां कहा कि देश को लूटने वाले डकैतों के बारे में ही सोच सकते हैं। राजग सरकार के मुख्य आर्थिक सुधार माल और सेवा कर (जीएसटी) की राहुल द्वारा बार-बार आलोचना किये जाने पर पलटवार करते हुए मोदी ने कहा कि हाल ही में एक ‘‘अर्थशास्त्री’’ उभरे हैं जो यह कहते हुए कि जीएसटी के लिए अधिकतम सीमा 18 फीसद तय किया जा सकता है, निहायत बेवकूफाना राय दे रहे हैं। अपने गृह राज्य में सत्ता में बने रहने के प्रयास में जुटे मोदी ने जल संरक्षण, कृषि और सौराष्ट्र के विकास जैसी उपलब्धियां गिनायीं। गौरतलब है कि प्रदेश में भाजपा दो दशक से भी ज्यादा समय से सत्ता में है।
मोरबी में बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह हैंड-पंप मुहैया कराने जैसी बातों का श्रेय लेती हैं जबकि भाजपा नर्मदा जल योजना जैसे बड़े काम कर रही है। मोरबी में पहले चरण में नौ दिसंबर को मतदान होना है। पाटीदार समुदाय के गढ़ में लोगों से भाजपा को वोट देने की पुरजोर अपील करते हुए मोदी ने कहा कि उनकी पार्टी को 100 साल में भी सत्ता से बाहर नहीं जाना चाहिए। गुजराती में दिये गये अपने भाषण में उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान में, कुछ तथा कथित स्मार्ट लोग, कुछ नये अर्थशास्त्री उभर आये हैं जो लोगों को दिगभ्रमित कर रहे हैं।’’ राहुल गांधी द्वारा हिंदी फिल्म ‘शोले’ के खलनायक को याद करते हुए वस्तु एवं सेवा कर को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ कहने कहा जवाब देते हुए मोदी ने आज कहा, ‘‘जिन्होंने अपने पूरे जीवन में सिर्फ लोगों को लूटा है, वह सिर्फ डकैतों की बातें ही कर सकते हैं।’