नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के बजट अभिभाषण में केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पलटवार किया है। बजट अभिभाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार देश के युवाओं को रोजगार देने और रोजगार पैदा करने के मामले में पूरी तरह से विफल रही है। देश में आज सबसे बड़ा मसला रोजगार का है। रोजगार देने और सृजन करने में मोदी सरकार पूरी तरह से विफल रही। किसानों और खेती के विकास की बात भी बेमानी है सरकार की। कर्जे के चलते किसान आत्महत्या कर रहे हैं। नोटबंदी से किसान तबाह हो गए। फसलों के दाम नहीं मिल पाए। बेकारी बढ़ गई और औद्योगिक इकाईयां बंद होने व नौकरी से निकाल देने से बेरोजगारी बढ़ गई है।