जयपुर. राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास आज पत्नि नीरज कंवर के साथ सोड़ाला स्थित बैकुण्ठनाथ मंदिर पहुंचे और वहां पर उन्होंने सपत्निक गायों की पूजा-अर्चना की। इस दौरान खाचरियावास के साथ उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गायों की पूजा करने के साथ-साथ उन्हें हरा चारा, गुड आदि खिलाया। खाचरियावास ने इस अवसर पर कहा कि गौमाता हमारी धर्म और संस्कृति का आधार है। गाय जीवनदायिनी है। पूरे देष में गौहत्या को लेकर धार्मिक कटुता के हालात पैदा हो गये हैं। केन्द्र सरकार की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि केन्द्र सरकार तुरन्त प्रभाव से गौहत्या पर प्रतिबंध लगाकर गौ-संरक्षण हेतू सख्त कानून का निर्माण करे, जिससे गौहत्या पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग सके। खाचरियावास ने कहा कि जिन लोगों ने केरल में गाय के बछडे को सरेआम काटकर गौहत्या का महापाप किया है, उनकी जितनी निन्दा की जाये उतनी कम है, उन लोगों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जानी चाहिये। उन्हें पार्टी की आजीवन सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है, साथ ही कानूनी रूप से भी उनके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जानी चाहिये। खाचरियावास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू को अपने मंत्रीमण्डल से बर्खास्त करके, गौमाता का मांस खाने का बयान देने के लिये दण्डित करना चाहिये। केन्द्र की भाजपा सरकार गाय के नाम पर राजनीति करने की बजाय केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू को मंत्री मण्डल से बर्खास्त करके गायों को बचाने के लिये सख्त कानून का निर्माण करना चाहिये। खाचरियावास ने कहा कि प्रत्येक जन्माष्टमी और गोपाष्टमी को हमेषा गायों की पूजा करते हैं, आज भी गायों की पूजा करने का मकसद यही है कि गाय की हत्या किसी भी कीमत पर बर्दाष्त नहीं की जा सकती, गौमाता हमारे लिये पूजनीय तथा कांग्रेस का तो गाय से बहुत पुराना रिष्ता है। कांग्रेस के पूर्व इतिहास में कांग्रेस पार्टी का चुनाव चिन्ह् दो बैल की जोड़ी और गाय और बछड़ा हुआ करता था। गाय को कांग्रेस और भाजपा में नहीं बांटा जा सकता, गाय पूरे भारत के जीवन चरित्र और धर्म का हिस्सा है। इसलिये हम सभी को मिलकर गौहत्या पर प्रतिबंध लगवाने के लिये बडे आंदोलन के लिये तैयार रहना चाहिये।