नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपानीत गठबंधन को केन्द्र में सत्तारुढ़ हुए आज तीन साल हो गए हैं। तीन साल के राज को भाजपा जहां सुशासन के तौर पर देश भर में मना रही है और कार्यक्रम कर रही है, वहीं कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने भाजपा के तीन साल के राज को फेल करार दिया है। मंगलवार को नई दिल्ली में कांग्रेस नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस करके आरोप लगाए हैं कि तीन साल के राज में जनता के अच्छे दिन नहीं आए और ना ही सरकार अच्छे दिन ला सकी। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी सरकार को विफल करार देते हुए कहा कि देश गत तीन साल से नंगे पांव चल रहा है। नाकामी के घावों पर नफरत का नमक छिड़का जा रहा है। देश का साम्प्रदायिक सौहार्द और भाईचारा खत्म हो गया है। इस मौके पर सुरजेवाला ने मोदी सरकार के तीन साल तीस तिकड़म विषय से एक वीडियो दिखाया और इसके माध्यम से सरकार की विफलताओं को गिनाया। वीडियो में केन्द्र सरकार के किसानों को किए गए वादों, कालेधन के जुमले, मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया जैसी योजनाओं पर कटाक्ष करते हुए इन्हें विफल बताया। पीएम मोदी के गुलाबी क्रांति वादे पर सवाल उठाते हुए कहा कि तीन साल में गुलाबी क्रांति नहीं ला पाए। स्किल इंडिया व मेक इन इंडिया पर कहा कि इन योजनाओं पर मात्र 43 फीसदी बजट खर्च हो पाया। ऐसे में युवाओं का रोजगार और व्यापार का सपना अधूरा ही रहा। पीएम मोदी के बिहार, जम्मू कश्मीर को बड़ा पैकेज देने के वादे को झूंठा करार देते हुए सुरजेवाला ने कहा कि आरटीआई से जो सूचना मिली है, उसके मुताबिक पैकेज के तहत अभी तक कोई पैसा नहीं दिया गया।
सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने हर वर्ष दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन मात्र 1.35 लाख लोगों को रोजगार मिल रहा है सालाना। बल्कि नोटबंदी से व्यापार और रोजगार पर संकट आ गया। करीब बीस लाख लोगों की नौकरियां चली गई। किसानों को कोई राहत नहीं मिलने से हर रोज 35 किसान सुसाइड कर रहे हैं। कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है। उधोग-धंधे चौपट हैं। व्यापार के हिसाब से भारत दुनिया में 130वें नम्बर पर है।

LEAVE A REPLY