नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मेट्रो की 12 किमी लंबी मेजेंटा लाइन का आज उद्घाटन किया। उन्होंने बॉटेनिकल गार्डन से ओखला बर्ड सेंचुरी स्टेशनों के बीच मेट्रो की सवारी भी की । मेट्रो की इस यात्रा में मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आवास तथा शहरी मामलों के केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी तथा दिल्ली मेट्रो रेल निगम के प्रमुख मंगू सिंह भी थे।
प्रधानमंत्री बॉटेनिकल गार्डन से मेट्रो पर दोपहर एक बजकर पांच मिनट पर सवार हुए। यह मेजेंटा लाइन का टर्मिनल स्टेशन है। मेट्रो में चार मिनट की सवारी के बाद वह ओखला बर्ड सेंचुरी पर उतरे। ये दोनों ही स्टेशन उत्तर प्रदेश के नोएडा में है। फिलहाल के लिए इस लाइन का दूसरा सिरा दक्षिण दिल्ली का कालकाजी मंदिर स्टेशन होगा। हालांकि अप्रैल माह तक जनकपुरी वेस्ट तक पूरे नए गलियारे पर परिचालन शुरू हो जाएगा। मेट्रो स्टेशन से मोदी सेक्टर 125 में एमिटी यूनिवर्सिटी स्थित उस मैदान की ओर रवाना हुए जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे।