नई दिल्ली । संसद में गुरुवार को भाजपा संसदीय पार्टी की बैठक हुई। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शामिल हुए। बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। पीएम ने तीखे शब्दों में संसद सेे गैरहाजिर रहने वाले सांसदों की क्लास लगाई। उन्होंने कहा, ‘आप लोग अपने आपको क्या समझते हैं, आप और मैं कुछ नहीं हैं, जो है वह बीजेपी है पार्टी है। बार-बार व्हिप क्यों देना पड़ता है, आप लोगों को जो करना है करीए मैं 2019 में देखूंगा।
संसद का मानसूत्र खत्म होने वाला है, ऐसे में सत्र के खत्म होने से पहले यह बैठक काफी अहम है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी उन तमाम सांसदों को फटकार लगा सकते हैं जो संसद सत्र के दौरान नदारद रहते हैं। बता दें कि गुजरात में तीन राज्यसभा उम्मीदवारों का चुनाव था, जिसमें दो सीटों पर भाजपा को जीत मिली है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को राज्यसभा में जगह मिली है। जबकि कांग्रेस नेता अहमद पटेल को जीत मिली।