जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को जयपुर दौरे पर रहे। वे यहां सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों की जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जनसभा में पीएम नरेन्द्र मोदी ने राज्य की वसुंधरा राजे सरकार के कार्यक्रमों व नीतियों की खूब प्रशंसा करते हुए कहा कि भाजपा सरकारों में जनसेवा ही सबसे बड़ा धर्म होता है। जबकि कांग्रेस व दूसरे दलों में परिवार, वंशवाद और भ्रष्टाचार की बातें होती है और उन्हें ही बढ़ावा मिलता है।
मोदी ने किसी का नाम लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर अप्रत्यक्ष तौर पर हमला बोला, जिसे सुनकर लाखों लाभार्थी अपनी हंसी रोक ना पाए। मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि आजकल कांग्रेस और कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री वेल गाड़ी पर है। मोदी ने वेलगाड़ी शब्द दो-तीन बार बोलते हुए कहा कि बैल गाड़ी नहीं, वे वैल गाड़ी पर है यानि वेल (जमानत) पर है। मोदी नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी, सुुनंदा पुष्कर मर्डर केस में पूर्व केन्द्रीय मंत्री शशि थरुर, धोखाधडी मामले में पूर्व केन्द्रीय गृह व वित्त मंत्री पी.चिदम्बरम समेत अन्य मंत्रियों की तरफ इशारा कर रहे थे। मोदी के कांग्रेस नेताओं के वेलगाड़ी पर होने की बात कही तो सभा में मौजूद लोग हंसने लगे। मोदी ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। सिर्फ अपनी गरीबी दूर की। परिवारवाद को बढ़ाया।