नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने उस मीम की आलोचना की जिसमें कांग्रेस की युवा इकाई ने ‘चायवाला’ के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अतीत का उपहास उड़ाया था। साथ ही गोयल ने कहा कि कांग्रेस को इसकी आलोचना करनी चाहिए । दिल्ली में ‘मन की बात, चाय के साथ’ कार्यक्रम में शामिल होने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में गोयल ने कहा कि ऐसे समय जब प्रधानमंत्री भारत को आगे ले जाने की कोशिश कर रहे हैं तब कांग्रेस की युवा इकाई अपने ट्वीट और मीम के जरिए ओछी हरकत कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘ कांग्रेस को इसकी आलोचना करनी चाहिए। राजनेताओं को अपना स्तर नहीं घटाना चाहिए अन्यथा उस स्तर से ऊपर उठना बहुत मुश्किल होगा। ’’ युवा कांग्रेस की ऑनलाइन मैगजीन ‘युवा देश’ का आधिकारिक ट्वीटर हैंडल 21 नवंबर को तब विवादों में आ गया था जब उसने मोदी के ‘चायवाला’ अतीत और अंग्रेजी बोलने के कौशल का एक तस्वीर के जरिए मजाक उड़ाया था। उस तस्वीर में वह ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत करते दिख रहे हैं।
मीम को ट्वीटर पर डालने के तुरंत बाद हटा लिया गया। कांग्रेस के संचार प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीटर पर कहा था कि कांग्रेस ‘‘ मीम के जरिए ऐसे उपहास को अस्वीकार करती है और इसकी कड़ी निंदा करती है। नीति और राय पर मतभेद अलग बात है लेकिन कांग्रेस प्रधानमंत्री और सभी राजनीतिक विरोधियों का सम्मान करती है।’’ गोयल ने कहा कि भगवा दल हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘ किसी प्रधानमंत्री ने इतना काम नहीं किया, इतनी योजनाएं लेकर नहीं आया। मूडी की रेटिंग इसका सबूत है। ’’