Modi University, special scholarship, girl students
प्रदेश के इकलौते महिला विश्वविद्यालय ने उदयपुर में की घोषणा
उदयपुर। मोदी विश्वविद्यालय ने इस साल भर्ती होने वाली छात्राओं को खास छात्रवृत्ति की घोषणा की है। जिसमें वह सभी छात्राओं को पचास फीसदी तक छात्रवृत्ति प्रदान करेगा। जो उन्हें पिछली क्लास में मिले अंकों के आधार पर मिलेगी।
उदयपुर में मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में मोदी विश्वविद्यालय के डीजीएम एडमिशन प्रबीण झा एवं पीआरओ राजीव सिंह ने बताया कि प्रदेश का इकलौता महिला विश्वविद्यालय कोरोना महामारी के इस दौर में भी शिक्षा के जरिए नारी सशक्तिकरण के अभियान को सतत जारी रखे हुए है। राजस्थान सहित देश भर की छात्राओं के लिए मोदी विश्वविद्यालय ने इस साल भी कुछ खास छात्रवृति प्रदान की जाएगी। मोदी स्कूल नए एडमिशन प्रक्रिया में प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकोें के आधार पर 30 प्रतिशत तक छात्रवृति प्रदान करेगा। जो स्कूल स्तर पर प्रदेश में अनूठी मिशाल है। जबकि मोदी विश्वविद्यायल, स्नातक और स्नातकोत्तर के सभी छात्राओं को पिछली कक्षा में मिले अंकों का पचास फीसदी तक छात्रवृत्ति प्रदान करेगा। यानी अगर किसी छात्रा को बारहवीं में 80 प्रतिशत अंक मिले तो उस छात्रा को टयूशन फीस में चालीस फीसदी तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। ये छात्रवृत्ति स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों के लिए लागू है।
– सेना, पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के जवानों को 45 फीसदी छात्रवृत्ति
मोदी विश्वविद्यालय ने विशेष छात्रवृत्ति की भी घोषणा की है। विशेष छात्रवृति योजना के तहत, पुलिस, सेना और अर्द्धसैनिक बलों से जुड़े कर्मचारियों के बच्चों तथा सेवानिवृत्त जवानों के बच्चों की पूरी शिक्षा के दौरान ट्यूशन फीस में 45 प्रतिशत की छात्रवृति प्रदान करेगा। जबकि सेना, पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के शहीद जवानों के बच्चियों को 55 प्रतिशत तक की छात्रवृति प्रदान की जाएगी।
– प्लेसमेंट में अव्वल 
मोदी विश्वविद्यालय की 100 प्रतिशत छात्राओं को सफलतापूर्वक प्लेसमेंट मिला है। इस वर्ष विश्वविद्यालय की छात्रा को अधिकतम 55 लाख रुपये का पैकेज मिला है। जबकि एवरेज पैकेज चौदह लाख रुपए है। नयी शिक्षा निती के तहत मोदी विश्वविद्यालय स्किल बेस्ड शिक्षा के साथ एक्सपेरिमेंटल लर्निंग पर विशेष जोर दे रहा है। यहां जर्मनी, फ्रेंच, जापानी तथा स्पेनिश भाषाओं में एक का ज्ञान हर विद्यार्थी को दिया जा रहा है। जिसके एवज में किसी भी छात्रा से अलग से शुल्क नहीं लिया जाता। इसी तरह स्पोट्र्स के लिए भी छात्रा को जोड़ा जा रहा है। जहां कक्षा तीन से शोध तक की कक्षाएं संचालित है।

LEAVE A REPLY