वाशिंगटन। लोकसभा चुनाव से पहले जिस तरह भारत में भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी के पक्ष में देश में अबकी बार मोदी सरकार का नारा गूंजा था, वैसा ही नारा अब अमरीका में लग रहा है। वहां डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से यह नारा लग रहा है। अमरीका में रह रहे भारतवंशियों को लुभाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने यह नारा दिया है कि अबकी बार, ट्रंप सरकार। भारतीय समुदाय के लोग पारंपरिक तौर पर डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थक रहे हैं। ऐसे में ट्रंप का यह प्रयास इस वोट बैंक सेंधमारी के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है। ट्रंप के चुनाव अभियान की ओर से जारी नए टीवी विज्ञापन में यह नारा बुलंद किया गया है। 30 सेकेंड के इस विज्ञापन में ट्रंप हिंदी में अबकी बार, ट्रंप सरकार कहते नजर आ रहे हैं। विज्ञापन में प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर का भी इस्तेमाल किया गया है। ट्रंप और हिलेरी क्लिंटन के बीच आठ नवंबर को होने वाले चुनाव में कड़ी टक्कर की संभावना जताई जा रही है। कई प्रांतों में भारतीयों की बड़ी भूमिका है। भारतीयों को लुभाने के लिए ट्रंप ने यह नारा दिया है। वे भारतीयों के कार्यक्रमों में जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY