अहमदाबाद। गुजरात में चुनावी गहमा-गहमी अब काफी तेज हो गई और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया वहां कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टीयों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने के लिए अपनी-अपनी रणनीतियां तैयार कर ली है अब यह तो वक्त बताएगा बाजी किसके हाथ लगती है मगर अभी तो गुजरात में आरोप-प्रत्यारोप और नाकामियों और विकास की बातें हो रही है।
राहुल गांधी भी अब कांग्रेस के लिए धुआंदार प्रचार कर रहे हैं राहुल अब पीएम नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे के बाद अब 9 से 11 अक्टूबर तक गुजरात के दौरे पर हैं। गुजरात के खेड़ा में राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया। मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, गुजरात में विकास को क्या हुआ? ये कैसे पागल हुआ? झूठ सुन-सुन कर विकास पागल हो गया है. राहुल गांधी ने कह, मोदी जी आपका गुजरात मॉडल फेल हो गया है। कांग्रेस यहां आएगी तो आपकी सरकार चलेगी. छोटे से छोटा काम भी आपसे पूछकर करेंगे। बता दें कि बीते एक महीने में राहुल का यह दूसरा गुजरात दौरा है। गुजरात में इस साल के आखिर में विधानसभा का चुनाव होना है। बीते दो दशक से राज्य की सत्ता पर बीजेपी काबिज है। मंदिर में दर्शन करने के बाद राहुल सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म स्थान नदियाड का दौरा करेंगे. नदियाड के बाद वो आणंद के पेटलाड शहर जाएंगे और वहां लोगों को संबोधित करेंगे। डेरदद्दा गांव में वह महिला दुग्ध को-आॅपरेटिव के प्रतिनिधियों से बात करेंगे। आणंद के बाद वह वडोदरा के सयाजी हॉल में कारोबारी प्रतिनिधियों और प्रोफेशनल्स से मुलाकात करेंगे। राहुल का वडोदरा के सर्किट हाऊस में रात में ठहरने का कार्यक्रम है।