-राष्ट्र संबोधन में पीएम मोदी का देशवासियों को नए साल का तोहफा, किसानों, आम जनता और छोटे कारोबारियों के लिए राहत भरी घोषणाएं। ब्लैकमनी और टैक्स नहीं चुकाने वालों को चेताया, विधानसभा-लोकसभा चुनाव साथ कराने के दिए संकेत
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में देशवासियों को राहत की कई घोषणा कर नए साल पर तोहफा दिया है। वहीं कालेधन रखने वाले और टैक्स नहीं चुकाने वालों को कड़ी कार्रवाई के संकेत भी दिए हैं। देश पर चुनावी खर्चा कम करने के लिए विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ कराने के भी संकेत दिए हैं। राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि दिवाली के बाद देश ने एक बड़ा फैसला (नोटबंदी का)लिया। अब नए संकल्प और उमंग के साथ देश के लोग नए साल में कदम रखेंगे। बुराई के खिलाफ लोगों ने सरकार का पूरा साथ दिया। सरकार और देशवासी भ्रष्टाचार के खिलाफ कंधा से कंधा मिलाकर लड़ रहे हैं। संबोधन में पीएम मोदी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब शहरों में 9 लाख रुपए तक का घर बनाने के लिए ब्याज दर में 4 प्रतिशत छूट दी जाएगी। 12 लाख के लोन पर 3 फ ीसदी की छूट दी जाएगी। गांवों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत साल 2017 से 33 फ ीसदी ज्यादा घर बनाए जाएंगे। बड़े नोट से केवल महंगाई और कालाधन बढ़ रहा था। बड़े नोट गरीबों का हक छीन रहे थे। पीएम मोदी ने कालेधन व टैक्स चोरी करने वाले को कड़ी कार्रवाई के संकेत देते हुए कहा कि ये सरकार सज्जनों की है और दुर्जनों को सज्जनता के रास्ते पर लौटाने के लिए उपयुक्त वातावरण को तैयार करने के पक्ष में है। कानून अपना काम करेगा। सरकार की प्राथमिकता ईमानदार लोगों को प्रतिष्ठित करने की है।
पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए पूछा क्या आपको नहीं लगता कि देश की भलाई के लिए ईमानदारी के आंदोलन को और अधिक ताकत देने की जरूरत है। नोटबंदी के फैसले को तारीफ करते हुए कहा कि हिंदुस्तान ने जो करके दिखाया है, ऐसा विश्व में तुलना करने के लिए कोई उदाहरण नहीं है। बैंकिंग व्यवस्था को सामान्य करने पर ध्यान केंद्रित किया जाए। विशेषकर ग्रामीण इलाकों में। भ्रष्टाचार, कालाधन, जाली-नोट के खिलाफ लड़ाई में आप एक कदम भी पीछे नहीं रहना चाहते हैं। आपका ये प्यार आशीर्वाद की तरह है। देशवासियों ने जो कष्ट झेला है, वो भारत के उज्जवल भविष्य के लिए नागरिकों के त्याग की मिसाल है। मोदी ने एक शेर कहते हुए कहा कि कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी… इस बात को देशवासियों ने जीकर दिखाया है। दीवाली के बाद की घटनाओं से ये सिद्ध हो चुका है कि करोड़ों देशवासी ऐसी घुटन से मुक्ति के अवसर की तलाश कर रहे थे। दिवाली के तुरंत बाद हमारा देश ऐतिहासिक शुद्धि यज्ञ का गवाह बना। नोटबंदी के 50 दिन पूरे होते ही सरकार ने एटीएम से कैश निकालने की लिमिट बढ़ा दी। अब नए साल से लोग हर रोज एटीएम से 4500 रुपये निकाल सकेंगे। पीएम मोदी ने सहकारी संस्थाओं और किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेने वालों को भी ब्याज में छूट देने की घोषणा की। छोटे कारोबारियों की एक करोड़ की क्रेडिट सीमा को दो करोड़ तक बढ़ाकर इन्हें राहत दी है। वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और किसानों के लिए भी रियायत की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY