beekaaner pashchim se beedee kalla ko mila tikat, kaangres kee teesaree soochee mein 18 ummeedavaar ghoshit

नई दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस संबोधन को सर्वाधिक निराशाजनक करार दिया। कांग्रेस ने कहा कि सरकार का कालेधन पर लगाम लगाने का वादा ढकोसला है। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, उनकी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) कालेधन के खिलाफ लड़ाई एक ढकोसला है और यह दिखावा बना हुआ है। शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने कालेधन की जमाखोरी को बढ़ावा दिया और पूंजीपतियों को बढ़ावा दिया है। सरकार पर निशाना साधते हुए शर्मा ने कहा, क्यों इस सरकार ने यह नहीं बताया कि आरबीआई के पास आए धन में कितना कालाधन वापस आया है। प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस के भाषण पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, तीन सालों के बाद सरकार को इस समय बताना चाहिए था कि उसने अपने वादों को पूरा करने में क्यों विफल रही। उन्होंने खास तौर से युवाओं, किसानों व कमजोर तबकों को धोखा दिया है।

LEAVE A REPLY