Rehana Riaz
जयपुर । राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग की है कि वे पूरे राष्ट्र तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री व कांग्रेस की वरिष्ठ सांसद रेणुका चौधरी से क्षमा मांगें क्योंकि मोदी की अमर्यादित टिप्पणी पूरे राष्ट्र एवं समस्त महिलाओं का अपमान है । उन्होंने कहा कि मोदी  राज्यसभा में बतौर प्रधानमंत्री बोल रहे थे और वहाँ से एक महिला सांसद की गरिमा पर प्रहार संसदीय प्रणाली के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है इसलिए मोदी ने पूरे लोकतंत्र और महिला समुदाय का घोर अपमान किया है और पूरे देश की महिलाएं इससे आहत हुई हैं ।
महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रेहाना रियाज ने कहा कि मोदी और पूरी भाजपा की मानसिकता महिला विरोधी है। दो दिन पहले मोदी की पत्नी गंभीर दुर्घटना में घायल हो गई लेकिन मोदी ने अपनी पत्नी जसोदा बेन की कुशलक्षेम तक नहीं पूछी । वहीं अब केन्द्रीय मंत्री रिजिजू ने कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी को रामायण के एक नकारात्मक पात्र के रूप में इंगित किया है । उन्होंने कहा कि पूरी भाजपा व सरकार एक महिला सांसद की गरिमा का हनन करने में जुट गई है । बेहतर होता कि यह शक्ति मोदी सरकार लोकसभा एवं विधानसभा में महिलाओं के लिए तैंतीस प्रतिशत आरक्षण का विधेयक पारित करने में लगाती । लेकिन मोदी सरकार की मानसिकता महिला विरोधी है । मोदी के कार्यकाल में पूरे देश में महिला उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ी है ।
रेहाना रियाज ने कहा कि संसद में महिला सुरक्षा एवं सम्मान को लेकर कानून बनते हैं यदि इस सर्वोच्च सदन में ही महिला की प्रतिष्ठा एवं गरिमा प्रधानमंत्री एवं केन्द्र सरकार खंडित करेगी तो इस देश में महिलाओं को न्याय एवं संरक्षण कौन प्रदान करेगा । प्रधानमंत्री की दुर्भाग्यपूर्ण टिप्पणी से विकृत मानसिकता को बल मिला है इसलिए महिला कांग्रेस पूरे देश एवं प्रदेश में इस निंदनीय कृत्य का कड़ा विरोध करेगी । रेहाना रियाज ने कहा कि यदि प्रधानमंत्री ने माफी नहीं मांगी तो महिला कांग्रेस सड़क पर आकर इस घृणित मानसिकता के खिलाफ आवाज बुलंद करेगी ।

LEAVE A REPLY